नन्हे परिंदों को उड़ान भरने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दिया खुला आसमान!
नोएडा
नन्हे परिंदों को उड़ान भरने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दिया खुला आसमान!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस। सामाजिक कुरीतियों, अपराध को कम करने में सबसे ज्यादा कारगर अगर कोई अस्त्र है तो वो शिक्षा है. शिक्षा को हर एक तक पहुंचाने के उद्देश्य से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को अपराध से दूर रखने व शिक्षा से जोडने के उद्देश्य से पूर्व कमिश्नर आलोक सिंह ने 9 जून 2022 इस अभियान की शुरुआत की थी। जिस योजना को पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने “नन्हे परिंदे” का नाम दिया था,आज उसी योजना का परिणाम है कि ओबीई में 80 बच्चों का सफलतापूर्वक नामांकन किया गया, उन में से आज लगभग 66 बच्चों ने परीक्षा में सफलता हासिल की, (F-44, M-22) और उन बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा द्वारा थाना सैक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत नन्हे परिंदे टीम के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में बच्चों को ओबीई (ओपन बेसिक एजुकेशन) प्रमाणपत्र वितरित कर बच्चों को सम्मानित किया गया व कराटे इंडिया अकादमी के सहयोग से एक आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया जिसमें 30 छात्राओं ने भाग लिया तथा नन्हे परिंदे की टीम ने कहा कि हमारा प्राथमिक मिशन शिक्षा से वंचित और कामकाजी बच्चों को उनकी शैक्षिक यात्रा में सहायता करना है एवं जो बच्चे पारिवारिक जिम्मेदारियों और ज्यादा उम्र के कारण नियमित स्कूलों में दाखिला लेने में असमर्थ हैं, उन्हें ओबीई योजना के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है ताकि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकें।
*एसीपी रजनीश ने दिया नन्हे परिंदों को आश्वासन*
एसीपी श्री रजनीश वर्मा ने विगत कई वर्षो से लगातार सहयोग के लिये चेतना संस्था (प्रशिक्षण और कार्रवाई के माध्यम से बचपन में वृद्धि) और एचसीएल फाउंडेशन के सामूहिक प्रयासों के लिए सराहना की एवं आभार व्यक्त किया । उन्होंने बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगी वह उनकी पढ़ाई में सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।*