• September 19, 2024

नसीरुद्दीन शाह पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- ‘…शामिल हो जाएं लव जिहाद गैंग में!

 नसीरुद्दीन शाह पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- ‘…शामिल हो जाएं लव जिहाद गैंग में!

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक्टर किसी भी राष्ट्रीय विषय पर बोलने से नहीं चूकते। आज-कल एक्टर अपनी कमाल की एक्टिंग से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने फिल्म तक ही अपना बयान सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने मुसलमानों को लेकर बने नए नजरिये पर बात की थी। इसी बयान पर अब एक्टर मुकेश खन्ना भड़क गए हैं। एक्टर ने नसीरुद्दीन शाह को खूब खरीखोटी सुनाई है।

नसीर पर भड़के मुकेश 
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘नसीरुद्दीन शाह एक अच्छे एक्टर जरूर हैं, लेकिन वो आज कल बहुत कट्टर हो गए हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि न जाने नसीरुद्दीन शाह को क्या हो गया है। साथ ही साक्षी हत्याकांड का जिक्र करते हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा, ‘एक बेहतरीन एक्टर इतनी घटिया और बचकानी हरकत कर सकता है इसका अंदाजा मुझे नसीरुद्दीन शाह को देखकर लगा। वो कहते हैं कि भारत में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है? साक्षी, श्रद्धा, अंकिता कांड, हनुमान मंदिर में तोड़-फेड़ के अलावा एक दर्जी की गर्दन काटने की घटना के बाद भी आप ये कहने का दुस्साहस रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं।’

कह दी लव जिहाद में शामिल होने की बात
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि अगर भारत में कोई सुरक्षित नहीं है को वो कोई और नहीं बल्कि हिंदू ही हैं। उन्होंने नसीरुद्दीन को नसीहत देते हुए कहा, ‘आप कट्टर बन गए हैं, ये एक एक्टर को शोभा नहीं देता। ऐसा है तो शामिल हो जाइए लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली गैंग में। आपको ये विचार करना पड़ेगा, वरना लोग आपकी फिल्में देखना बंद कर देंगे। भगवान आपको सद्बद्धि दें।’

 

 

नसीरुद्दीन शाह ने कही थी ये बात
बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा, ‘जी बिल्कुल, ये चिंताजनक है, बेहद ही चिंताजनक समय है। यह पूरी तरह से प्रोपेगेंडा फिल्म है। पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इसका इस्तेमाल किया। वो सेक्युलर और लोकतंत्र होने की बात करते हैं तो फिर अब हर चीज में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?’

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.