निकाय चुनाव में तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट
नोएडा
*निकाय चुनाव में तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्करों की तलाश में जुट गया है और अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवम् अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध अभियान चल रहा है। जगह जगह टीमें विशेष चेकिंग अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में आज विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक-द्वितीय रवि जायसवाल एवं आबकारी निरीक्षक-प्रथम गौरव चन्द द्वारा महामाया फ्लाईओवर के पास के नाले के पास दविश देकर एक अभियुक्त प्रशांत हलधर पुत्र शीतल हलधर को 96 पौआ संतरा ब्राण्ड के अवैध देशी शराब फ़ॉर सेल इन हरियाणा ओनली धारिता के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर मेडिकल कराने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
*निकाय चुनाव को लेकर क्या कहते हैं जिला आबकारी अधिकारी*
जिला आबकारी अधिकारी का कहना है जिले में इस वक्त निकाय चुनाव प्रक्रिया में चल रहा है। ऐसे मे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका है। ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि नोएडा एनसीआर के बॉर्डर से जुड़ा हुआ है इस लिए शराब की तस्करी की अत्यधिक आशंका है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है।