निकाय चुनाव से पहले नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी लाखों रुपए की नकली करेंसी बरामद
नोएडा
*निकाय चुनाव से पहले नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी लाखों रुपए की नकली करेंसी बरामद*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: भारत में बड़ रहा नकली करेंसी का कारोबार जिस खेल को रोकने के लिए भारत सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था अब वह धीरे-धीरे विफल होता दिख रहा है क्योंकि इन दिनों मार्केट में तेजी से नकली करेंसी का चलन हो रहा है जो कि भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा नुकसान है। इस पर विराम लगाने के लिए नोएडा पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। इस एक्शन में नोएडा पुलिस ने फर्जी नोट छापने वाले 5 शातिर को गिरफ्तार किया है और पुलिस को इन लोगों से 6 लाख से अधिक की नकली नोट करेंसी जब्त की है। पुलिस के अनुसार यह नोट बिहार के छपरा जिला में छपता था और इस नकली करेंसी का इस्तेमाल कहां और किस लिए होना था इस लिए टीम लगा रखी है और इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है और निकाय चुनाव पूर्व नोएडा पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है और निकाय चुनाव से पूर्व इस घटना ने नोएडा पुलिस को और ज्यादा सतर्क कर दिया है।
*गैंग के एक सदस्य फैज खान ने बताया -फर्जी वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने का आया आईडिया*
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान फैज ने बताया कि शाहिद कपूर की फर्जी वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने का आइडिया आया था और पुलिस ने आरोपी के पास से 6 लाख 48 हजार के नकली नोट बरामद हुए है। अधिकतर नोट 500 के है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आयुष गुप्ता, फैज खान, शिबू खान, हरिओम अत्री और आदित्य गुप्ता के रूप में हुई हैं। फैज खान खान कुवैत में रहकर लखनऊ, नोएडा, जयपुर दिल्ली और बिहार में कारोबार को चला रहा था। कुछ दिन पहले आरोपी कुवैत से भारत आया है। पकड़े गए शातिर अधिकतर आरोपी नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। और इस गैंग के तीन मुख्य सदस्य फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है।