नोएडा की सीएमएस को मिली अंजाम भुगतने की धमकी , पुलिस के ढुलमुल रवैया से नाराज़ डाक्टर बिरादरी!
नोएडा
नोएडा की सीएमएस को मिली अंजाम भुगतने की धमकी , पुलिस के ढुलमुल रवैया से नाराज़ डाक्टर बिरादरी!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: नोएडा के जिला अस्पताल की सीएमएस ( Chief Medical Superintendent) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत सीएमएस ने पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर के साथ कोतवाली 39 को की है। आखिर क्या है पूरा मामला पुलिस को दी गई शिकायत में सीएमएस रेनू अग्रवाल ने बताया है कि जिला अस्पताल में मैसर्स परफैक्ट लोव्या सिक्योरिटस प्राइवेट लिमिटेड के मलिक विक्रांत पिछले करीब चार सालों से जिला अस्पताल में मैनपावर सप्लाई का कार्य कर रहे थे मगर पिछले 2 नवम्बर 2023 को उनका अनुबंध समाप्त हो गया है। इस संबंध में अस्पताल द्वारा जैम पोर्टल पर नई जैम निविदा निकाली जा रही है। इसी से विक्षिप्त होकर विक्रांत शर्मा अस्पताल के खिलाफ बेवजह शिकायत कर रहा है और अस्पताल का माहौल खराब करने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों को भड़का रहा है और कार्यरत कर्मियों को कार्य नहीं करने दे रहा है और पुलिस को दी शिकायत में सीएमएस ने इस बात का भी जिक्र किया है कि विक्रांत ने 27 फरवरी को अस्पताल के दो कर्मीयों को योगेश कुमार और संदीप कुमार के मोबाइल पर उन्हें फोन कर धमकाया था और साथ ही साथ सीएमएस और उनके दोनों बच्चों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दी है सीएमएस ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश शासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से की है।
पुलिस के ढुलमुल रवैया से नाराज़ डाक्टरों की बिरादरी
बता दें कि इस मामले में पुलिस की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस से नाराज़ डाक्टरों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि परफेक्ट लावा के निदेशक के गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ हैं। इसके विरोध में डॉक्टर पहले काली पट्टी बांधकर नाराजगी व्यक्त करेंगे अगर फिर भी बात नहीं बनी तो करेंगे हड़ताल