• October 14, 2024

नोएडा के डूब क्षेत्र में चल रहा था मुजरा, नोएडा पुलिस का छापा , डूब क्षेत्र एक बार फिर चर्चाओं में!

 नोएडा के डूब क्षेत्र में चल रहा था मुजरा, नोएडा पुलिस का छापा , डूब क्षेत्र एक बार फिर चर्चाओं में!

नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में चल रहा था मुजरा, नोएडा पुलिस का छापा , डूब क्षेत्र एक बार फिर चर्चाओं में!


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: एक बार फिर नोएडा के डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस चर्चाओं में। वैसे तो आप सभी को पता है कि यमुना के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों में क्या होता है, क्या चलता यह बात किसी से छिपी भी नहीं है लेकिन इस बार अय्याशी के शौकीनों ने कुछ अलग हटकर किया है। इस बार अय्याशों ने मुजरा रशियन डांस,नाइट पार्टी सहित शराब की व्यवस्था की थी जहां इस कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क 5₹ हजार रुपए प्रत्येक व्यक्ति रखा गया था जिसके लिए बकायदा एक पोस्टर भी बनवाया गया था। जिसमें पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था के बारे में लिखा हुआ था,कब आयोजन किया जाएगा इसकी भी पूरी जानकारी लिखी हुई थी लेकिन ना जाने कहां से यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यह इतनी तेजी से वायरल हुआ की पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और हटो बच्चों के साथ इसकी जानकारी नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची उनके आदेशों पर तुरंत नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार वर्मा एवं एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह अपने लाव लसकर के साथ तत्काल उस जगह पर पहुंच गए

जहां यह मुजरा पार्टी शबाब और कबाब के साथ चल रही थी और मौके पर पोस्टर में लिखी हुई सभी बातें लगभग उसी रूप में चलती पाई गई यह सब देख पुलिस के अधिकारी भी हैरान रह गए क्योंकि अभी तक डूब क्षेत्रों में रेव पार्टी सहित तमाम तरह की पार्टी के लिए मशहूर था लेकिन ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है जब नोएडा के डूब क्षेत्र में मुजरा रशियन डांस,नाइट पार्टी का मामला सामने आया है लेकिन इस मुजरा पार्टी ने बीट पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है आखिर इतना कुछ चलता रहा और पुलिस को कानों-कान खबर तक नहीं लगी।

 

 

 

डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस पहले भी रहे हैं चर्चाओं में…..

 

 

बता दें कि 6 मई 2019 को भी नोएडा पुलिस ने डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों से पार्टी करते हुए युवक-युवतियां सहित 192 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब, बीयर, हुक्के, तंबाकू,लैपटॉप सहित कई‌ आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की थी।तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण

ने स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए

थे लेकिन संयोग देखिए उस वक्त भी जिले में लोकसभा के चुनाव चल रहें थे और इस वक्त भी लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं। इसी वजह से तत्कालीन एसएसपी को कोतवाली एक्सप्रेस-वे के थानाध्यक्ष हंसराज भदौरिया को निलंबित करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगनी पड़ी थी और इस छापेमारी की‌ बड़ी बात यह थी कि इस छापेमारी की कार्रवाई को एसएसपी वैभव कृष्ण ने स्थानीय पुलिस को बगैर सूचना दिए अपनी टीम के साथ फार्म हाउसों पर छापेमारी की थी।

 

 

पुलिस ने मौके से किया 13 लोगों को गिरफ्तार!

 

 

 

पुलिस ने देर रात राजमहल फार्म हाउस डूब क्षेत्र सै0-135 नोएडा पर छापा मारा और मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें 11 पुरुष ,2 महिलाओं थी इसी के साथ मौके से

7 हुक्के भिन्न-भिन्न प्रकार, 11 डिब्बे तम्बाकू (भिन्न-भिन्न प्रकार का नशीला फ्लेवर) व शराब-02 बोतल यूपी मार्का भरी हुई, 06 बोतल दिल्ली व हरियाणा मार्का और मुजरा पार्टी में इस्तेमाल होने वाला 05 स्पीकर, 02 स्पीकर स्टेण्ड, 02 डीजे एम्पीफायर, 01 डीजे लाइट बरामद हुई है वहीं इस मामले में एक अन्य व्यक्ति राहुल उर्फ विक्की पता अज्ञात राजमहल फार्म हाउस डूब क्षेत्र सै0-135 नोएडा से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.