• September 12, 2024

नोएडा पुलिस कमिश्नरी में 11 कोतवाल किए गए इधर से उधर

 नोएडा पुलिस कमिश्नरी में 11 कोतवाल किए गए इधर से उधर

नोएडा

*नोएडा पुलिस कमिश्नरी में 11 कोतवाल किए गए इधर से उधर*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: शनिवार को नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने 11 कोतवालों हस्तांतरित किया है। इन तबादलों में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी भी सम्मिलित हैं उन्हें नोएडा थाना सेक्टर 20 से नोएडा आइटी सेल में भेज दिया गया है। वहीं इस थाने पर थाना प्रभारी के रूप में पुलिस आयुक्त के पीआरओ धर्मप्रकाश शुक्ला को नवीन तैनाती दी गई है। वहीं इसी के साथ थाना-39 के प्रभारी अजय सिंह चाहर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है अजय सिंह चाहर को थाना -126 का प्रभारी बनाया गया है। और वही पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को सेक्टर 39 का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी सेक्टर 126 सतेंद्र कुमार को आईटी सेल में भेजा गया है। इसके साथ ही नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को भी आईटी सेल में भेज गया है। उप निरीक्षक विपिन कुमार को थाना नॉलेज पार्क का प्रभारी बनाया गया है। और चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी गिझौड़ को विनित राणा को

सेक्टर 142 प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी 142 उत्तम कुमार आईटी सेल में भेजा गया है। जबकि प्रभारी इकोटेक सरिता मलिक को थाना एक्सप्रेस का प्रभारी गया है। वहीं चौकी प्रभारी एच्छर अनुज परमार को थाना प्रभारी

ईकोटेक-1 बनाया गया है। भाई हमारे सूत्रों ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में शीघ्र अन्य थाने में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.