• October 14, 2024

नोएडा में एक बार फिर एक रेस्टोरेंट की गुंडई देखने को मिली!*

 नोएडा में एक बार फिर एक रेस्टोरेंट की गुंडई देखने को मिली!*

नोएडा

*नोएडा में एक बार फिर एक रेस्टोरेंट की गुंडई देखने को मिली!*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: देर रात नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल में जमकर चले लात घुसे। पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 के सेक्टर 75 का है। जहां देर रात एक परिवार नोएडा के स्पेक्टर मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट पार्टी करने आया था। जहां खाने के सर्विस चार्ज को अवैध बता कर देने से इनकार कर दिया था। जिस पर आपसी कहासुनी हो गई और आपसी कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी‌ की ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट के बाउंसर्स और स्टाफ ने परिवार को जमकर पीटा। मगर अब इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।‌ मगर इस वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। क्योंकि थाना -113 पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

 

*मॉल एवं बार रेस्टोरेंट में बाउंसर्स को रखने पर नोएडा पुलिस ने लगा दिया था प्रतिबंध मगर फिर रखे जा रहे हैं बाउंसर्स*

 

 

आपको बता दें कि 26 अप्रैल 2022 को नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित लॉस्ट लेमन बार में पार्टी करने आए कुछ युवकों और रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बार बाउंसरों ने एक युवक की जमकर पिटाई की, जिससे युवक की मौत हो गई थी। जिस पर नोएडा पुलिस ने बाउंसर्स को रखने पर प्रतिबंधित कर दिया था मगर शायद इन आदेशों का अब पालन नहीं किया जा रहा है हर समय के साथ इन आदेशों को भुला दिया गया है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.