पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 90 पैसा वैट लगाया
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसा प्रति लीटर वैट (मूल्य वर्धित कर) लगाने का फैसला किया। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने संवाददाताओं से ‘पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर’ कहा, ”हां, इस पर वैट लगाया गया है।”।
सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ओर से जनता पर लगाया गया यह पहला टैक्स है। दरअसल शुक्रवार को कैबिनेट ने नकदी संकट से जूझ रही सरकार के सेस लगाने के फैसले को हरी झंडी दे दी। भगवंत मान सरकार इस समय पैसे की कमी का सामना कर रही है।
देश में पांच महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।