पहले दिन की राम कथा में उमड़ा रामभक्तों का हुजूम
नोएडा
*पहले दिन की राम कथा में उमड़ा रामभक्तों का हुजूम*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: श्री रामराज फाउंडेशन और हनुमान सेवा न्यास की ओर से कराई जा रही रामकथा की शुरुआत हो चुकी है। और पहले दिन की राम कथा में उमड़ा रामभक्तों का हुजूम आपको बता दें कि पहले दिन की रामकथा में श्री रामभद्राचार्य जी ने सर्वप्रथम पवित्र रामायण ग्रंथ को स्थापित किया और नमों राघवाय और जय श्री राम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और आयोजकों ने पंडाल में श्रद्धालुओं के रूप में पहुंचे हजारों की जनसंख्या में पहुंचे श्रद्धालुयों से भी जय श्री राम का उद्घघोषण करवाया और जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर के प्रथम अध्याय की कथा प्रारंभ कर दी है और रामकथा के दौरान गुरु जी ने राजनीतिक मुद्दे पर भी खुल कर अपने विचार व्यक्त किए और कश्मीर पर धारा ३७० के हटने , राममंदिर के निर्माण और ट्रिपल तलाक़ के हटने का उल्लेख करते हुए कहा की यह हमारा संकल्प था। और आज हर्ष है कि ये तीनों ज्वलनशील तथा असंभव से कार्य सफल हो चुके हैं और श्री रामकथा के दौरान गुरु जी ने रघुकुल के वंश का परिचय देते हुए कहा की रघुवंशी चार विधाओं का बहुत सम्मान करते हैं पहला ब्राह्मण , दूसरा राष्ट्र, तीसरा गौमाता और चौथा ईश्वर का। जगदगुरू रामभद्राचार्य जी ने कहा कि राम जैसा व्यक्तित्व न कभी आया न आएगा और ब्रह्मांड की संस्कृति के मूल में श्री राम ही है। और रामभद्राचार्य जी ने कहा कि आगामी आने वाले समय में भारत में 2024 तक पूरी तरह से बंद होगा गौवध। आयोजकों द्वारा की गई राम भक्तों के लिए व्यवस्थाओं से राम भक्त हुए खुश पढ़ाई जी को भी तारीफ करते हुए राम भक्तों ने कहा कि जिस तरीके से आयोजन करता है व्यवस्था को पूरा ध्यान रखा है उसके लिए श्री रामराज फाउंडेशन और हनुमान सेवा न्यास बधाई के पात्र हैं और हमें पूरा भरोसा है कि ऐसी ही व्यवस्था आओगे आने वाली रामकथा में देखने को मिलेगी।