पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 5 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा
बलिया ब्रेकिंग
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 5 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दबोचा
रिपोर्ट :- सत्येंद्र सिंह
बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चोरी की पांच बाइकों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी व धोखाधड़ी सहित आदि धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तीनों चोरों को जेल भेज दिया। बांसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि बांसडीह कस्बे के अम्बेडकर तिराहा से नम्बर प्लेट बदलकर चोरी की मोटरसाइकिल से चोर जा रहे हैं ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। खरौनी गांव निवासी रामजी वर्मा को जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में रामजी वर्मा ने बताया कि बाइक उसने गोड़धप्पा गांव के आनन्द पटेल से आठ हजार रुपये में खरीदा है। पुलिस ने गोड़धप्पा गांव में छापा मारकर झाड़ियों में छुपाकर रखे गए तीन चोरी की बाइकों के साथ आंनद पटेल को गिरफ्तार कर लिया। आनन्द पटेल ने बताया कि मैं अपने साथी कस्बा सहतवार निवासी आर्यन शाह और सहतवार थाना क्षेत्र के छतिसा महाराजपुर निवासी गुड्ड़ु यादव के साथ बाइकों की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेचते हैं। पुलिस ने आर्यन शाह को भी एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी गुड्डू यादव घर से फरार हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उo निo बांसडीह ज्ञानचंद शुक्ल व उo निo रामाश्रय यादव, कांस्टेबल श्याम सिंह, धीरज मौर्या, नेहा आदि रहे।