• September 19, 2024

  पुलिस हिरासत में युवक की मौत,चौकी पर परिजनों का हंगामा,परिजनों ने लगाएं पुलिस पर गंभीर आरोप,विडियो सोशल मीडिया पर वायरल! 

    पुलिस हिरासत में युवक की मौत,चौकी पर परिजनों का हंगामा,परिजनों ने लगाएं पुलिस पर गंभीर आरोप,विडियो सोशल मीडिया पर वायरल! 

ग्रेटर नोएडा

पुलिस हिरासत में युवक की मौत,चौकी पर परिजनों का हंगामा,परिजनों ने लगाएं पुलिस पर गंभीर आरोप,विडियो सोशल मीडिया पर वायरल! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

ग्रेटर नोएडा: एक बार फिर गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है साथ ही खाकी पर एक बार फिर दाग लगते नजर आ रहे है “आप सभी लोगों ने अक्सर टीवी पर एक एडवर्टाइजमेंट देखा होगा की दाग अच्छे हैं” लेकिन पुलिस की वर्दी पर लगातार लग रहें धाग अच्छी कानून व्यवस्था के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। अभी हाल ही में कोतवाली-39 पुलिस की हिरासत में तनवीर नामक एक

युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी।परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई थी इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं लेकिन अभी तक यह मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है मगर उस से पहले जिले में एक और पुलिस कस्टडी में मौत का एक मामला सामने आ गया कि कोतवाली बिसरख क्षेत्रान्तर्गत चिपियाना पुलिस चौकी प्रभारी देर रात योगेश कुमार को एक मामले में पूछताछ के लिए उठाकर लेकर आए थे मगर अगले दिन सुबह करीब 10 बजे योगेश ने फांसी लगा ली और योगेश को फंदे पर लटकता देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए और अनन फानन में योगेश के घर वालों को फोन किया गया, बताया कि योगेश ने फांसी लगी ली इस खबर को सुनते ही परिजन फौरन चौकी पर दौड़े चले आएं फिर पुलिस ने उनकी मौजूदगी में योगेश को फंदे से उतारा (जिसका सोशल पर वीडियो भी वायरल हो रहा है) और अस्पताल लेकर भागते जातें हुआ दिखाई दे रहे हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी वहीं मृतक परिजनों ने चौकी पर हंगामा शुरू कर दिया और मीडिया से बात करते हुए मृतक योगेश के भाई ने आरोप लगाए कि पुलिस ने उसे छोड़ने की एवज में ₹5 लाख रुपए की मांग की थी जिसमें योगेश के भाई पुलिस को 49 हजार नगद देने एवं₹1 रुपए अलग से शराब के लिए देने की बात कही है वहीं घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया तत्काल मौके पर आला अधिकारी पहूंच गए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी,वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए चौकी पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा संपूर्ण घटना की विस्तृत जांच हेतु एडिशनल डीसीपी नोएडा को निर्देशित किया गया है। घटना में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा ने इस घटना को लेकर क्या कुछ कहा!

 

 

 

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती सुनिति द्वारा बताया गया कि थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत चौकी चिपियाना पर घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही मजिस्ट्रेट द्वारा करायी जा रही है व फ़ील्ड यूनिट द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है तथा शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियों ग्राफी कराने हेतु अनुरोध किया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.