प्रधानमंत्री जी की मन की बात के उर्दू अनुवाद पर कहा पहले ही पहुंच जाना चाहिए था….मंत्री संजय निषाद
बलिया
प्रधानमंत्री जी की मन की बात के उर्दू अनुवाद पर कहा पहले ही पहुंच जाना चाहिए था….मंत्री संजय निषाद
रिपोर्ट :- सत्येन्द्र सिंह
उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी की अलायन्स पार्टी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी के मंत्री संजय निषाद भूल गए उनकी पार्टी सत्ता की शाहयोगी दल कर दिया बड़ा ऐलान कहा- उनका हक लूटने वाले को सत्ता से हटाकर खुद सत्ता पर होंगे काबिज उनकी पार्टी बना रही है योजना । तो वही प्रधानमंत्री जी की मन की बात के उर्दू अनुवाद पर कहा पहले ही पहुंच जाना चाहिए था जरा लेट से पहुंचा मुसलमानों तक उर्दू अनुवाद पहले पहुंच गया होता तो देश का और विकास हो गया होता।
बलिया के टाउन हॉल में महिला मोर्चा के बैठक करने आये योगी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बात चीत में विपक्षी पार्टीयो से बताया अपनी जान का खतरा । कहा निषाद समाज के आधा दर्जन नेताओ को बिपक्षी पार्टीयो की सरकार में हुई हत्या । आज वह इस सरककर में है महफूज। मगर विपक्षी पार्टियों से है अभी भी जान का खतरा ।
संजय निषाद
मंत्री जी ने कहा उनकी पार्टी योजना लेने के लिए नही आई है योजना बनाने के लिए आई है। उनकी पार्टी योजना बनाने वाली पार्टी है ।वह योजना बना रहे है कि उनका हक लूटने वाले दुश्मन को सत्ता से हटाकर खुद सत्ता पर काबिज होंगे। शायद वह भूल रहे है कि उनकी अलायन्स पार्टी बीजेपी सत्ता में है।और वह खुद सत्ता के शाहयोगी दल है।
बाईट-संजय निषाद