• October 14, 2024

प्रबल सफाई सैनिक व गार्डस यूनियन के तत्वावधान में किया गया धरना प्रदर्शन

 प्रबल सफाई सैनिक व गार्डस यूनियन के तत्वावधान में किया गया धरना प्रदर्शन

दिल्ली

प्रबल सफाई सैनिक व गार्डस यूनियन के तत्वावधान में किया गया धरना प्रदर्शन

योगेश राणा

 

दिल्ली। ओरियोन सिक्यूरिटीज सोलयूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के खिलाफ क्लस्टर सी के समस्त सफाई कर्मचारियों और गार्डस ने धरना प्रदर्शन किया सभी कर्मचारियो की प्रति हो रहे शोषण व अनगिनत समस्याओं के चलते कम्पनी के द्वारा दी जा रही यातनाओं व हठधर्मी के विरोध में सभी कर्मचारियो ने अपना रोष प्रकट करते हुए भारी सख्या में सडक पर उतरकर कम्पनी मैनेजमेंट का पुतला जलाया इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह ने कर्मचारियों को हो रही विभिन्न प्रकार की हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि कम्पनी द्वारा स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मचारी और गार्ड्स का विभिन्न प्रकार से शोषण किया जा रहा है किसी भी कर्मचारी को समय पर वेतन नही दिया जा रहा है और जबकि सफाई कर्मचारीयों और गार्डस का मासिक वेतन कर्मचारी अधिनियम के तहत सात से दस तारिख तक वेतन दिया जाये और सभी कर्मचारीयों का पिछला बकाया वेतन भी बकाया है उसका भी भुगतान तुरन्त दिया जाये सभी कर्मचारीयों के ईपीएफ ईएसआई जैसे गम्भीर विषय पर तुरंत जांच करके सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाये और ये सुविधा कैम्प के माध्यम से कर्मचारियो को जहाँ उनकी ड्यूटी है वही दी जाये इसके अलावा कम्पनी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी कर्मचारीयों ने कुछ मजदूर विरोधी आधिकारियों का पुरजोर विरोध करते हुए तुरंत प्रभाव से उन्हे कम्पनी से बाहर किया इस धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.