• October 14, 2024

प्रवासी मजदूरों से वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना पर भारत एवं राज्य सरकार के‌ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से जाने अनुभव! 

 प्रवासी मजदूरों से वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना पर भारत एवं राज्य सरकार के‌ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से जाने अनुभव! 

नोएडा

प्रवासी मजदूरों से वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना पर भारत एवं राज्य सरकार के‌ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से जाने अनुभव! 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लेकर लाभार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को शारदा यूनिवर्सिटी नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में वन नेशन वन राशन कार्ड जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं के साथ-साथ लगभग 1200 राशनकार्ड धारक/लाभार्थी सम्मिलित रहे। लाभार्थियों में लगभग 900 लाभार्थी अन्य जनपदों/प्रदेशों के निवासी हैं, जोकि जनपद गौतमबुद्धनगर में रहकर विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों/निर्माण ईकाईयों तथा अन्य बतौर श्रमिक कार्य करते हैं तथा जिनके राशनकार्ड उनके मूल जनपद से निर्गत हैं, उनके द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर के उचित दर विक्रेताओं के यहाँ से वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त ( आपूर्ति ) खाद्य एवं रसद विभाग अटल राय द्वारा बताया गया कि प्रदेश में कुल 79138 उचित दर दुकानें क्रियाशील हैं, इन दुकानों से 3,60,65,009 राशन कार्डधारक/परिवार, जिनमें कुल 150693974 यूनिट/सदस्य सम्मिलित हैं। इन के द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न गेहूँ, चावल प्राप्त किया जाता हैं। वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के अंतर्गत माह मई 2020 से माह सितम्बर 2023 तक अन्य राज्यों के 43,169 राशनकार्ड धारकों द्वारा उत्तर प्रदेश से एवं उत्तर प्रदेश के 32,56,271 कार्डधारकों द्वारा अन्य राज्यों से खाद्यान्न प्राप्त किया गया है। भारत सरकार की वन नेशन वन राशनकार्ड योजना क्रियान्वन एवं लाभों के बारे में राशनकार्ड धारकों को अवगत कराया गया साथ ही खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा कार्डधारकों में वितरित कराये जा रहे फोर्टीफाईड़ चावल के स्वास्थ लाभों के बारे में बताया गया। भारत सरकार के प्रतिनिधि संगीत सिंगला, सी0डी0 शुगर द्वारा वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी साझा करायी गयी। संगोष्ठी के दौरान मा0 विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह एवं मा0 विधायक दादरी तेजपाल नागर, शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के सम्बंध में अपने

 

अपने निजी विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी के दौरान अन्य राज्यों के कार्डधारक यथा अमोद महतो वैशाली बिहार, आरती बक्सर बिहार, गंगा टीकमगढ मध्यप्रदेश, विजय दास बेगुसराय बिहार, नागेन्द्र चंद्र दास पश्चिमी चमपारण बिहार, वैद्यनाथ सिंगरौली मध्यप्रदेश, विमल कुमार मोतीहारी बिहार, जोकि जनपद गौतमबुद्धनगर में बतौर प्रवासी श्रमिक कार्य करते हैं, से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संवाद करते हुए वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के लाभों एवं अनुभवों की जानकारी साझा की गयी साथ ही उत्तर प्रदेश की किशन जनपद बस्ती, बकार अहमद जनपद बुलन्दशहर, अनिल शुक्ला जनपद औरया, राजीव बाबू जनपद फर्रूखाबाद के साथ संवाद करते हुए उक्त योजना के सम्बंध में उनके विचार/अभिमत प्राप्त किये गये। गोष्ठी के दौरान जनपद के उचित दर विक्रेतागण शहादत अली, हल्दौनी, राकेश कुमार, बरौला, रामकिशोर, सोरखा, विनोद कुमार, सदरपुर, रामकुमार झा, बंघेल, मनोज, सिरसा, रेणु, जयभीम स्वयं सहायता समूह, भोगपुर द्वारा खाद्यान्न डोर स्टेप व्यवस्था एवं लाभांश भुगतान की नई प्रणाली के सम्बंध में अपने लाभ/अनुभव साझा करते हुए अवगत कराया गया कि उनके द्वारा किस प्रकार वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण किया जाता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.