• September 12, 2024

फसल बीमा खेती के जोखिम करता है कमः मनीष मीना

 फसल बीमा खेती के जोखिम करता है कमः मनीष मीना

मथुरा

फसल बीमा खेती के जोखिम करता है कमः मनीष मीना

रिपोर्ट :- श्याम बिहारी भार्गव 

मौसम आधारित खेती में किसानों के लिए खतरे हजार हैं। किसान खेती किसानों को बेहद जोखिम वाला मानते हैं। ऐसे में किसानों के लिए फसल बीमा योजना वरदान साबित हो सकती है। बड़ी संख्या में किसान अभी भी फसल बीमा योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसके लिए किसानों में जागरूकता की कमी को बडी वजह माना जा रहा है। शासन प्रशासन खेती के जोखिम को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों में अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना से जोड़ना भी है। सोमवार को किसानों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन किसानों के बीच पहुंच कर किसानों को जागरूक करेगा कि किस तरह से खेती के जोखिम को कम किया जा सकता है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने बताया कि खेती अभी भी जोखिम भरी है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान साबित हो सकती है। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.