• November 8, 2024

बच्चों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने के लिए लगाया गया फ्री डेंटल चेकअप कैंप

 बच्चों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने के लिए लगाया गया फ्री डेंटल चेकअप कैंप

नोएडा

*बच्चों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने के लिए लगाया गया फ्री डेंटल चेकअप कैंप*

 

 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: भोर लिविंग हुमनली फाउंडेशन और युगधारा फाउंडेशन के तत्वावधान में नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल सहित प्राइमरी स्कूल के 250 बच्चों का रोटरी क्लब एवं पंचशील पार्क के सौजन्य से फ्री डेंटल (दांतो) का चेकअप कराया गया और कैम्प में आए हुआ बच्चों को डेंटल किट एवं खाद्य सामग्री आदि वितरित का वितरण किया गया। युगधारा फाउंडेशन के चेयरमैन श्री अरुण कुमार ने कहा कि भविष्य में संस्था की ओर से इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं जाँच शिविरों का आयोजन गरीब बस्ती में रहने वाले एवं विद्यालयों में पढ़ने वाले एवं गरीब महिलाओ के लिये निरंतर करते रहेंगे। युगधारा फाउंडेशन के प्रेसिडेंट और न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता त्यागी जी ने जिस मुहिम का आगाज किया है। इस मुहिम के अनुरूप इन बच्चों को हर महीने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं एवं जानकारी तथा निदान के लिए निरंतर कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे और लिविंग हुमनली की निर्देशिका डॉ सुनीता जेटली एसोसिएट प्रोफेसर आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय अपने स्वास्थ्य कवच के तहत हॉलिस्टिक हेल्थ यानी कि संपूर्ण स्वास्थ्य को अपना केंद्र बिंदु बनाते हुए निरंतर निम्न वर्ग के बच्चों एवं बड़े एवं बहनों के साथ इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। आज का प्रोग्राम रोटरी क्लब पंचशील पार्क के निर्देशक श्री अरुण कपूर और लिटरेरी कमेटी की चेयरमैन निशा कपूर के सौजन्य से कार्यान्वित हो पाया जिसमें डेंटल वालों ने लगभग ढाई सौ बच्चों का चेकअप करके ना केवल उनके बीमारियों का निदान किया अपितु जहां संभव हो सके उन्हें चिकित्सक और अस्पताल भी रेफर किए जहां वह अपना इलाज नोएडा में करा सकते हैं।इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से निम्नलिखित गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट हेड श्रीमती नीरू जिले खाद्य सामग्री वितरित करके बच्चों का को प्रोत्साहित किया।डॉ मनोज, डॉ रजत, डॉ भारद्वाज, निशा कपूर, प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती हरियाली श्रीवास्तव, नागेंद्र ऋषि, कमल मंगला, प्रमोद सिंह, विष्णु गुप्ता, सुषमा झा, अनीता शर्मा, रंजना तिवारी ने सहयोग किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.