बदायूं में सीएम योगी की जनसभा से पहले BJP के बागियों को किया गया नजरबंद
यूपी नगरीय निकाय चुनाव में टिकट न मिलने पर कई बागी हुए नेताओं को भाजपा ने निष्कासित किया है। इसी के चलते आज सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली से पहले बागियों को उनके घरों में नजर बंद किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को लेकर पुलिस ने भाजपा के बागियों को उनके आवासों पर ही नजरबंद कर दिया है। वजीरगंज में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहीं शकुंतला वार्ष्णेय व उनके पति राहुल वार्ष्णेय को उनके चुनाव कार्यालय पर ही पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। नगर पालिका बिसौली में भी भाजपा के बागी अशोक वार्ष्णेय और मोनू महाजन को भी पुलिस ने उनके आवासों पर ही नजरबंद कर लिया है। यह दोनों लोग भी अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।