बलिया जनपद के चितबड़ागांव (यू पी) में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी।
बलिया ब्रेकिंग-
बलिया जनपद के चितबड़ागांव (यू पी) में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी।
रिपोर्ट :- सत्येन्द्र सिंह
ख़बर बलिया जनपद के चितबड़ागांव की है। जहाँ यू पी में निकाय चुनाव का रास्ता साफ,और सुप्रीम कोर्ट ने दी है हरी झंडी,बाद सरकार ने OBC
आरक्षण अधिसूची जारी होते ही नगर पालिका क्षेत्रो के अधिशासी अधिकारी अपने-अपने चुनाव क्षत्रों में आयोग और सरकार की मंशा के अनुरूप तैयारियां शुरू कर दिया है और चुनाव को देखते क़मर कस लिया है। इस नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 1800 हजार मतदाता है 9 बुथे 10% संवेदनशील बुथे है ।
EO अनिल कुमार आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव