• September 19, 2024

बारिश के चलते एक राज्य मार्ग, आठ ग्रामीण मार्ग हुए बाधित । नैनी सरोवर नगरी में छाया कोहरा।

 बारिश के चलते एक राज्य मार्ग, आठ ग्रामीण मार्ग हुए बाधित । नैनी सरोवर नगरी में छाया कोहरा।

नैनीताल

बारिश के चलते एक राज्य मार्ग, आठ ग्रामीण मार्ग हुए बाधित । नैनी सरोवर नगरी में छाया कोहरा।


रिपोर्ट :- ललित जोशी / हर्षित जोशी

 

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के चलते सरोवर नगरी में भयंकर कोहरा छाया हुआ है जिससे आमने सामने वाला तक नहीं दिखाई दे रहा है। सुबह स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को व इधर उधर जाने वालों को परेशान का सामना करना पड़ा। इधर मौसम की सटीक भविष्यवाणी साबित होती नजर आ रही है। यहाँ रोजमर्रा कार्य करने वाले जैसे नाव चालक, घोड़ा चालक, व टैक्सी चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । यहाँ बता दें कोहरा छाया रहने से कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। वाहन चालकों ने दिन में ही वाहनों की लाइट जलाकर इधर उधर का सफर तय किया। इधर पर्यटकों व स्थानीय लोग भी आज कम ही सेर सपाटे को निकले जरूरी काम वाले ही मार्ग में दिखाई दिये। अधिकांश पर्यटक होटल में ही दुबके रहे।

इधर देर रात हो रही बारिश हल्द्वानी क्षेत्र में 32.0एम एम व कालाढूंगी, रामनगर में नही के बराबर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते एक राज्य मार्ग व आठ ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग बाधित हो गये। अलबत्ता कही से भी सरोवर नगरी व उसके आसपास से अप्रिय घटना का समाचार नही मिला। बारिश के चलते ठंड का इजाफ़ा भी होने लग गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.