• October 14, 2024

बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश समेत छह पर मुकदमा दर्ज, जहरीले सांपों की तस्करी एवं रेव पार्टी करवाने का लगा है-आरोप 

 बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश समेत छह पर मुकदमा दर्ज, जहरीले सांपों की तस्करी एवं रेव पार्टी करवाने का लगा है-आरोप 

नोएडा

बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश समेत छह पर मुकदमा दर्ज, जहरीले सांपों की तस्करी एवं रेव पार्टी करवाने का लगा है-आरोप 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा:रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विश यादव पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। नोएडा की कोतवाली-49 पुलिस में उनके खिलाफ जहरीले सांपों की तस्‍करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। यह मुकदमा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्‍ता ने करवाई है। आरोप है कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही रेव पार्टी में सांप के जहर का भी यूज होता है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्‍ट किया है। इनके कब्‍जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ है। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहे सांप और एक रेट स्‍नेक है। पुलिस को एल्विश यादव की तलाश है। वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन पांच लोगों को पकड़ा गया है उनकी पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है। एनजीओ पीपल फॉर एनिमल में वेलफेयर ऑफिसर के रूप में कार्यरत गौरव गुप्‍ता की तहरीर में लिखा है- ‘सूचना मिली थी कि एल्विश यादव अपने साथियों के साथ नोएडा और एनसीआर के फॉम हाउसों पर गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी का आयोजन करते हैं। इन पार्टियों में बाकायदा विदेशी लड़कियां को बुलाकर स्‍नेक वैनम (सांप का जहर) और अन्‍य नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं। इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और उनसे नोएडा में रेव पार्टी करने और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा। एल्विश ने मुखबिर को अपने एजेंट राहुल का फोन नंबर दिया और कहा कि मेरा नाम लेकर बात कर लो, ये सारी व्‍यवस्‍था करा देंगे।’

 

 

बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एलविश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है-

 

मैं यह खबर सुनकर उठा कि एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश यादव ड्रग्स वगैरह के साथ पकड़ा गया है। मेरे बारे में ये सब बातें फैलाई जा रही हैं। मेरे ऊपर लगे ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। ये सब फर्जी हैं। इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करूंगा कि अगर मैं 1 प्रतिशत भी संलिप्तता के साथ पकड़ा जाता हूं तो मैं सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के लिए तैयार हूं और मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं, अगर आपके पास सबूत नहीं हैं तो मेरे खिलाफ अनाप शनाप न लिखें, मेरा नाम खराब न करें। लगाए गए सभी आरोपों से मेरा कोई संबंध नहीं है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.