बृजभूषण शरण सिंह नहीं कर सकेंगे अयोध्या में रैली
बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को अयोध्या में संतों की सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई। क्षेत्राधिकारी एसपी गौतम ने इसकी जानकारी दी है। रैली की इजाजत नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद ने फेसबुक पर जन चेतना महारैली को स्थगित करने का ऐलान किया।
अपने आधिकारिक फेसबुक पर पोस्ट कर बीजेपी सांसद ने रैली को स्थगित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच जारी होने के चलते महारैली स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को राम कथा पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी है।गौतम ने बताया कि पार्षद चमेला देवी ने सोमवार को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति मांगी थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया है।