बैंक से लोन लेना एक ई-रिक्शा चालक की जिंदगी को पड़ा भारी, बैंक कर्मियों से परेशान होकर ई रिक्शा चालक ने की आत्महत्या!
ग्रेटर नोएडा
बैंक से लोन लेना एक ई-रिक्शा चालक की जिंदगी को पड़ा भारी, बैंक कर्मियों से परेशान होकर ई रिक्शा चालक ने की आत्महत्या!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
ग्रेटर नोएडा: कहने को तो प्रदेश में अमृत महोत्सव चल रहा है लेकिन एक गरीब इंसान के लिए आज कुछ भी नहीं बदला है आज भी गरीबों का शोषण जारी है और अमीरों का सम्मान वाली व्यवस्था जारी है एक तरफ देश से विजय माल्या जैसे तमाम धन्ना सेठ का बैंकों का हजारों करोड़ों रुपए लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं उन लोगों पर ना तो सरकार कार्रवाई कर पाती है और ना ही बैंक, लेकिन इस से उल्ट गरीब पर बैंक अपना जोर जुलुम खूब आजमाता है ठीक एक ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने से सामने आया है. जहां एक ई-रिक्शा चालक मनोज कुमार निवासी सेक्टर 22 रघुनाथ पुर ने बरौला के डीलर से ई-रिक्शा खरीदा सन 2024 के अप्रैल महीने में और मनोज कुमार डीलर को कुछ पैसा नगद तो, कुछ पैसा नोबल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से फाइनेंस कराया था। ऐसा मृतक मनोज कि पत्नी ने बताया। आगे बात करते हुए मृतक मनोज की पत्नी ने बताया कि उनके पति द्वारा समय-समय पर बैंक ऋण चुकाते रहें हैं और बैंक का सारा ऋण चुका चुकते थें लेकिन बैंक कर्मियों ने हमारे साथ धोखाधड़ी करके तरह-तरह की पेनल्टी लगाकर बताया कि तुम्हारे ऊपर अभी भी बैंक का ₹25000 रूपए बाकी है। मनोज का ई रिक्शा जबरदस्ती खींच कर लेकर चले गए। मृतक मनोज को बोला अगर रिक्शा छुड़वाना चाहते हो तो बैंक में आकर मिल लेना इस पर मनोज बैंक पहुंचा तो वहां मौजूदा बैंक कर्मियों ने मृतक मनोज को अपमानित किया और बैंक से भगा दिया इस पर मनोज ने क्षुब्ध होकर मौत को गले लगा लिया।
*इस पूरी घटना पर एडीसीपी ने क्या कुछ बताया-?*
इस प्रकार में एडीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि उक्त प्रकरण में महिला के पति से बैंक ने पैसा न लोटाने पर उसका ई रिक्शा कब्जे मे ले लिया था जिससे परेशान होकर प्रथम दृष्टया महिला के पति ने आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण के सम्बन्ध में महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर बैंक मैनेजर, बैंक कर्मचारी अनामिका, सचिन गौतम के विरुद्ध थाना बिशरख पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।