भंडारी क्रांति गैंग के दो सक्रिय सदस्य पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा
*भंडारी क्रांति गैंग के दो सक्रिय सदस्य पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा – देर रात चैकिंग के दौरान थाना फेस-1 पुुलिस व भंडारी क्रांति गैंग के दो सक्रिय सदस्य मुठभेड में हुआ गिरफ्तार। बदमाशों के कब्जे से पिस्टल कारतूस तमंचा कार बरामद किए गए है। आरोपितों के पास से दो परिचय कार्ड / आइडेंटी कार्ड भी मिले हैं जो दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से बने है। मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हरियाणा जींद का मनीष उर्फ भंडारी को पैर में गोली लगी है। वहीं इसके दूसरे साथी आदर्श को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश मनीष पर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लूट हत्या व रंगदारी के 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस ने दावा किया है कि नोएडा में कई क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
*पुलिस को बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करते देख भागने लगे बदमाश*
पुलिस को देखते ही भागने लगे बदमाश थाना फेस 1 पुलिस शुक्रवार रात करीब दस बजे डीएनडी बॉर्डर के शनि मंदिर के कट पर चेकिंग कर रही थी और इसी दौरान पुलिस को सफेद रंग की KY कैरेंस सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों बदमाश पुलिस को रुकने का इशारा करता देख गाड़ी को शनि मंदिर की तरफ घुमा दिया पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनीष को पैर में गोली लगने से घायल हो गया था वहीं उसका दूसरा साथी आदर्श जंगलों में फरार हो गया था जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है और घायल आरोपित को इलाज के लिए सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त हरियाणा के भंडारी क्रांति गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो वहां हरियाणा के हार्ड क्रिमिनल गिरोह की सूची में 10वें नंबर पर है।