• September 12, 2024

भारतीय खेलों के उत्थान व ट्रांसजेंडर्स को मिले भागीदारी हेतु ब्रज के लाल को मिला अंतरराष्ट्रीय हिदायत अली अवार्ड 

 भारतीय खेलों के उत्थान व ट्रांसजेंडर्स को मिले भागीदारी हेतु ब्रज के लाल को मिला अंतरराष्ट्रीय हिदायत अली अवार्ड 

मथुरा

भारतीय खेलों के उत्थान व ट्रांसजेंडर्स को मिले भागीदारी हेतु ब्रज के लाल को मिला अंतरराष्ट्रीय हिदायत अली अवार्ड 

मथुरा – ब्रजनगरी व भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के एटीवी गणेशकुंज निवासी पूर्व रेलवे इंजीनियर एस पी चित्तोडिया के पुत्र पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व युवा समाजसेवी अरविन्द चित्तोडिया को भारतीय खेलों सॉफ्टक्रिकेट , लेगबॉल , व स्टैंडबॉल और साथ ही ट्रांसजेंडर्स जो की खेलों से दूर है उनको खेलो से जोड़ा साथ ही ट्रांसजेंडर्स खेलो का आयोजन किया , इसके लिए स्टैंडबॉल खेल के जनक पूर्व खेल अधिकारी स्व श्री हिदायत अली के जन्मदिवस के अवसर पर हिदायत अली वेलफेयर सोसाइटी एवं इंटरनेशनल स्टैंडबॉल फेडरेशन अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के सभागार में मुख्य अतिथि त्रिलोक जी वास अभिनेता / वरिष्ठ कांग्रेस नेता , विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री नरेश कुमार शर्मा , डॉ श्यामलाल निराला , नजमा हिदायत अली द्वारा अरविंद चित्तोडिया को अंतर्राष्ट्रीय हिदायत अली खेल सम्मान से सम्मनित किया गया। साथ ही इस मौके पर 31 व्यक्तियो को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मनित किया गया ,

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.