भारतीय नौसेना ने पानी के अन्दर लक्ष्य को भेदने के लिए स्वदेश में निर्मित भारी वजन वाले टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया
भारतीय नौसेना ने स्वदेश में निर्मित भारी वजन वाले टॉरपीडो का उपयोग करके पानी के अंदर लक्ष्य को भेदने का सफल परीक्षण किया है। नौसेना के प्रवक्ता ने बताया है कि स्वदेश में ही विकसित भारी वजन वाले टॉरपीडो से इस तरह का सफल परीक्षण नौसेना और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन जल की सतह के नीचे लक्ष्य पर सटीक मार करने के लिए हथियार निर्माण का प्रयास कर रहा था। नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस परीक्षण से भविष्य में युद्ध के लिए भारतीय नौसेना के तैयार होने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई है।
एक पखवाड़े के अंदर समुद्र में यह दूसरा परीक्षण किया गया है। पिछले महीने नौसेना ने आईएनएस मोरमुगाओ विध्वसंक जहाज से उन्नत किस्म की मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। सी स्कीमिंग नाम की मिसाइल ने समुद्र में तैर रहे लक्ष्य पर नीचे से हमला किया था। नौसेना के अनुसार यह मिसाइल तीन सौ किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है।