• September 19, 2024

मथुरा के विख्यात मुक्केबाज मुकेश कुमार यादव   संभालेंगे उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की कमान

 मथुरा के विख्यात मुक्केबाज मुकेश कुमार यादव   संभालेंगे उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की कमान

मथुरा

मथुरा के विख्यात मुक्केबाज मुकेश कुमार यादव   संभालेंगे उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की कमान

रिपोर्ट :- अरविंद कुमार

मथुरा के विख्यात मुक्केबाज खेल के खिलाड़ी अब संभालेंगे उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी में संयुक्त सचिव का पद मुकेश कुमार यादव यूपी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन 9 तारीख को नोएडा में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें की प्रमोद कुमार सचिव अभिषेक प्रकाश अध्यक्ष रोहित पांडे कोषाध्यक्ष इन सभी को निर्वाचित चुना गया यह समस्त कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश में बॉक्सिंग खेल का नियंत्रण करेगी एवं राज्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्तर प्रदेश की विभिन्न आयु वर्गो में मुक्केबाजी टीम का चयन करेगी, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी, मथुरा जनपद का पहली बार मुक्केबाजी में कोई सीनियर खिलाड़ी प्रदेश संघ का संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुआ है यह कार्यकाल 4 साल का होगा, आगामी समय में मथुरा में मुक्केबाजी खेल को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राकेश कुमार यादव, एवं हरिमोहन रावत जी यूथ आईकॉन मथुरा,कन्हैया गुर्जर, केआर डिग्री के खेलाधिकारी डा दलबीर सिंह जीएलए विश्वविद्यालय से श्री भूपेंद्र मिश्रा, श्री अरविंद चित्तौड़िया, सहित दर्जनों खेल प्रेमियों ने श्री मुकेश यादव की उपलब्धि पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.