ममता बनर्जी के साथ मिलकर पूरा विपक्ष पश्चिम बंगाल को दूसरा कश्मीर बनाना चाहती है – मंत्री,अनिल राजभर
बलिया।
ममता बनर्जी के साथ मिलकर पूरा विपक्ष पश्चिम बंगाल को दूसरा कश्मीर बनाना चाहती है – मंत्री,अनिल राजभर
रिपोर्ट : – सत्येंद्र सिंह
ख़बर बलिया से है ।जहाँ भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर बलिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगी के मंत्री अनिल राजभर का ममता बनर्जी कई
अखिलेश यादव सहित विपक्ष पर बड़ा हमला कहा—पूरा विपक्ष पश्चिम बंगाल को दूसरा कश्मीर बनाने की कर रहे है साजिस। तो वही समाजवादी पार्टी यूपी को राम के नाम पर बांटने की कर रही है तैयारी। अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य के कंधे पर रखकर चला रहे है बंदूख।
अनिल राजभर(मंत्री योगी सरकार)