मलेरिया का हमला तेज, 15 दिन में दोगुने मरीज* 105 पहुंची मरीजों की संख्या, 15 दिन पहले जिले में थे सिर्फ 50 मरीज
बरेली
*मलेरिया का हमला तेज, 15 दिन में दोगुने मरीज*
रिपोर्ट :- इरफ़ान हुसैन
105 पहुंची मरीजों की संख्या, 15 दिन पहले जिले में थे सिर्फ 50 मरीज
बरेली । जिले भर में 32 सौ टीमों के कथित सर्वे और निरोधात्मक कार्रवाई के बावजूद मलेरिया का हमला एकाएक तेज हो गया है। पिछले 15 ही दिनों में मलेरिया के मरीजों की संख्या 50 से बढ़कर सौ के पार पहुंच गई है। सबसे ज्यादा केस मीरगंज क्षेत्र में पाए गए हैं। हालांकि ये सरकारी आंकड़े हैं, लिहाजा इन पर शक भी जताया जा रहा है।