• October 14, 2024

महंगे होंगे Smart TV, ओपन सेल पैनल के दाम बढ़ने से 10% तक बढ़ेंगे दाम

 महंगे होंगे Smart TV, ओपन सेल पैनल के दाम बढ़ने से 10% तक बढ़ेंगे दाम

अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि टीवी (Smart TV) बनाने वाली कंपनियां जल्द ही कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। कीमतों में वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण टीवी (LED TV Screen) स्क्रीन तैयार करने में उपयोग आने वाले ओपन-सेल (Open Cell price) की कीमतें बढ़ना बताया जा रहा है। बिजनेस अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक टीवी (LED TV) की लागत में ओपन सेल पैनल की हिस्सेदारी 60 से 65 प्रतिशत होती है। ऐसे में कीमतों में तगड़ी बढ़ोत्तरी होनी तय मानी जा रही है।

15 प्रतिशत तक बढ़े ओपन सेल पैनल के दाम 

निर्माताओं के मुताबिक, ओपन-सेल पैनल की कीमत औसतन 15 फीसदी बढ़ी है। इसका सबसे अधिक असर बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की कीमतों में देखा जा सकता है। ओपन सेल पैनल का इस्तेमाल मोबाइल और लैपटॉप बनाने में भी किया जाता है। ऐसे में लैपटॉप और स्मार्टफोन की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि मोबाइल में ओपन सेल पैनल के सीमित इस्तेमाल के चलते यहां कीमतों में अधिक असर पड़ने की संभावना ज्यादा नहीं है।

 

ओपन सेल पैनल पर चीन की मोनोपॉली

अखबार ने डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल लाल के हवाले से बताया कि इस साल की शुरुआत से ही ओपन सेल पैनल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इनकी कीमतें जनवरी से लेकर अब तक 15 से 17 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। दुनिया में अधिकांश ओपन सेल पैनल का निर्माण चीन की 4 से 5 कंपनियां करती हैं। ऐसे में इनके द्वारा कीमत में बढ़ोत्तरी का असर भारत सहित दुनिया भर के देशों में दिखाई दे रहा है।

इन कंपनियों ने की कीमत बढ़ाने की तैयारी 

पैनल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही कुछ टीवी कंपनियों ने बढ़ी हुई कीमतें ग्राहकों तक बढ़ाने का फैसला किया है। कोडक ब्रांड से टीवी बेचने वाली प्लास्ट्रॉनिक ने पैनल की कीमतों में वृद्धि के चलते पहले ही टीवी की 10 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। प्लास्ट्रॉनिक के मुताबिक कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही सप्लाई से जुड़ी चुनौतियां भी हैं। ऐसे में कीमतों में वृद्धि का असर ज्यादा बड़ा भी हो सकता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.