मेट्रो अस्पताल के मालिक पुरुषोत्तम लाल सहित एमडी पर लगा धोखाधड़ी करने का आरोप- संजीव चौधरी
नोएडा
*मेट्रो अस्पताल के मालिक पुरुषोत्तम लाल सहित एमडी पर लगा धोखाधड़ी करने का आरोप- संजीव चौधरी*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा। आज दिनांक 2 जून को नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ था। जिसको संबोधित करते हुए जी आर बिल्डर के प्रोपराइटर संजीव चौधरी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित मेट्रो स्पेशलिटी अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल और उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर पूनम लाल एवं डायरेक्टर ने मेरे साथ बड़ी धोखाधड़ी की है। संजीव चौधरी ने बताया कि मेट्रो हॉस्पिटल के मालिक पुरुषोत्तम लाल ने
फरीदाबाद में एक मेट्रो कैंसर बिल्डिंग सेक्टर 16-ए फरीदाबाद में अस्पताल का निर्माण कराया और मुझे पैसे नहीं दिए। मेरे द्वारा दिए गए बिल की डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने अपने इंजीनियरों के द्वारा जांच कराई थी और बिल को सही मानते हुए उस पर इंजीनियरों ने अपने हस्ताक्षर किए थे जिसकी कॉफी मेरे पास है। मेरे साथ 15 दिन में पैसे देने का एग्रीमेंट किया गया था। लेकिन पैसे नहीं दिए गए और उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 में हम आपके पैसे दे देंगे लेकिन नहीं दिए फिर जनवरी 23 में देने का वादा किया तब भी नहीं दिए उसके बाद कहा 31 मार्च 2023 तक हम आपका सारा पैसा दे देंगे फिर भी नहीं दिए उसके बाद आज तक महीने में 10 बार तारीख रखते हैं लेकिन नहीं दिए। जब भी पैसा लेने के लिए फोन करता हूं फोन नहीं उठाते मैं अस्पताल जाता हूं तो अपने बाउंसर (सिक्योरिटी) के लोगों से मुझे बेइज्जत करवाते हैं। और मैं मीडिया के माध्यम से डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल और उनकी धर्मपत्नी डॉ श्रीमती पूनम लाल के बारे में बताना चाहता हूं कि मेरे ही नहीं अनेकों ठेकेदारों के पैसे भी इन्होंने नहीं दिए बोलते हैं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता प्रशासन हमारे साथ रहता है आपको जो कुछ करना हो कर लीजिए।इनके द्वारा मुझे मेरे पैसे नहीं देने के कारण आज मेरी स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है की जीएसटी वाले,, जहां से मैट्रियल आया वे लोग ,,लेबर के लोग हर दिन मेरे घर पर तगादा करने आते हैं जिससे मेरे बच्चे भी टेंशन में आ गए हैं। मैंने दुखी होकर डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल और उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर श्रीमती पूनम लाल की शिकायत 4 मई 2023 को पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर को भी की थी लेकिन उन्होंने भी कोई कार्यवाही नहीं की अब मैं अपने पैसे लेने के लिए कहां जाऊं इसलिए मैं संविधान के चौथे स्तंभ मीडिया के पास अपनी गुहार लगाने आया हूं आप लोग अपने माध्यम से मेरी मदद कीजिए।