युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड का प्रयास चिकित्सा उपचार के दौरान मौत
नोएडा
*युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड का प्रयास चिकित्सा उपचार के दौरान मौत!*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: नोएडा में मेट्रो स्टेशन बने सुसाइड प्वाइंट , एक हफ्ते में दूसरी वारदात। नोएडा के सेक्टर 34 के मेट्रो स्टेशन
पर मेट्रो के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से नोएडा की ओर आया था और नोएडा में आकर उसने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। वहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि युवक नोएडा की सेक्टर 74 में स्थित अजनारा सोसाइटी का निवासी है। मृतक युवक की पहचान प्रशांत के नाम से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना 24 की टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय पुलिस इस घटना की अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
एसीपी द्वितीय सुशील कुमार ने बताया कि आज एक युवक ने थाना -24 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली गयी है। मृतक प्रशांत दीक्षित पुत्र महेंद्र दीक्षित उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम खरगपुर थाना ज्ञानपुर जिला भदोही हाल निवासी अजनारा सेक्टर 74 टावर ए फ्लैट नंबर 1004 ने वर्ष 2017 में मुंबई से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया हुआ था और काफी दिनों से नौकरी की तलाश में था आज नौकरी की तलाश में दिल्ली गया हुआ था और वापस आते समय सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो से उतर कर प्लेट फार्म पर खड़े होकर दूसरे मेट्रो का इंतजार कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि प्रशांत मानसिक रूप से परेशान था इस बात का आकलन इससे लगाया गया कि कि वह घड़ी को बार-बार देख रहे थे और दूसरी मेट्रो के आते ही उसके सामने कूद गये। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा जब बाहर निकाला तो प्रशांत को सिर में गंभीर चोटें आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस बुलाकर तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्रशांत दीक्षित की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।