*युवामंच टीम नोएडा द्वारा जी ब्लॉक में आयोजित भागवत कथा का आज छठा दिन*
नोएडा
*युवामंच टीम नोएडा द्वारा जी ब्लॉक में आयोजित भागवत कथा का आज छठा दिन*
नोएडा सेक्टर 22 एच ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर के पास युवामंच की टीम द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्रद्धालु भगवान के भजनों पर झूम उठे संयोजक प्रदीप वोहरा ने बताया की श्रद्धालुओं के बैठने की उचित व्यवस्था एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था साथी किसी भी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए टीम वालंटियर लगाए गए हैं साथ ही कथा वक्ता आचार्य रमाकांत बडोला ने बताया कि जीवन मक्खन जैसा कोमल तथा मां मिश्री जैसा मधुर हो तो बालकृष्ण अवश्य जीवन में दर्शन देते हैं परमात्मा जीव के अज्ञान को नष्ट करते हैं आज्ञा की मृत्यु का ही हरण है अज्ञान नष्ट होने पर ही परमात्मा भक्तों को रस रूपी रस प्रदान करते हैं आचार्य जी ने इस अवसर पर बताया की भागवत कथा सब प्रकार के अभाव कोष्टा तथा विकारों को दूर करके मंगल में ईश्वर प्रदान करने वाली है कथा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रोता भक्त सुंदर भजनों पर झूम उठे।