यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने शेयर की माँ काली की आपत्तिजनक तस्वीर, विरोध के बाद हटाया
दुनियाभर में हिन्दुओ के देवी देवता पर निशाना साधा जा रहा है ।यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदुओं की आराध्य देवी माँ काली का अपमान किया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। इसमें धुएँ के गुबार को माँ काली के स्कर्ट के तौर पर दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर हुए विरोध के बाद रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
दरअसल, यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की। इसमें से एक फोटो में धुएँ का गुबार दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में धुएँ के गुबार के बीच माँ काली दिखाई दे रहीं हैं। धुएँ के गुबार को माँ काली के स्कर्ट के रूप में दिखाया गया है। फोटो में उनकी जीभ बाहर है और गले में खोपड़ियों की माला है। माँ काली के बाल भी अजीब तरह से उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ‘वर्क ऑफ आर्ट’ कैप्शन के साथ शेयर किया था।
माँ काली के अपमान वाला यह ट्वीट सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स यूक्रेन की इस हरकत को लेकर माफी की माँग कर रहे हैं। हालाँकि लगातार विरोध होने के बाद यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।