यूट्यूब जगत का उभरता हुआ सितारा कम समय में शोहरत और मुकाम हासिल किया है सचिन चौहान की टीम ने!
यूट्यूब जगत का उभरता हुआ सितारा कम समय में शोहरत और मुकाम हासिल किया है सचिन चौहान की टीम ने!
सचिन चौहान TBC एक फेमस युटयुबर है जिन्होंने काफी कम समय में यूट्यूब जगत में और अपने चाहने वालों के बीच में एक अलग ही नाम स्थापित किया है। 14 अगस्त 1998 में जिला अमरोहा के करनपुर गांव में जन्मे सचिन चौहान एक अच्छे लेखक,कवि होने के साथ-साथ एक सहज समाजसेवी भी है जो कि समय समय पर अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बटाते रहते हैं। पिता सत्येंद्र चौहान और मां कुसुम चौहान के लाडले बड़े बेटे सचिन चौहान ने अपनी शिक्षा गाजियाबाद के परमहंस पब्लिक स्कूल और ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। इंटरमीडिएट से आगे इन्होंने BCA एवं MCA की पढ़ाई AKTU University से की है।
टीम TBC में इनके साथी प्रिंस भारद्वाज,आज़िद अली,आदित्य कौशिक एवं रोहित यादव शामिल हैं। सचिन चौहान की तरह ही उनके भाई रितिक चौहान ने भी इल्यूजन म्यूजिक के नाम से यूट्यूब जगत में अपना अलग ही मुकाम स्थापित किया है। बचपन से ही दूसरों की मदद में तत्पर रहने वाले सचिन चौहान कहां शुरू से ही म्यूजिक एवं एक्टिंग के प्रति विशेष लगाव था। इन पांचों ने मिलकर शॉर्ट फिल्म्स डेजा और रामप्यारी का भूत,माय वैलेंटाइन जैसी फिल्मों से यूट्यूब जगत में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया हैं। हाल ही में इनकी आने वाली और भी शॉर्ट फिल्म्स आपको जल्द ही यूट्यूब के प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। सचिन चौहानTBC द्वारा जल्द ही वेब सीरीज की भी तैयारी की जा रही है जिसमें उनके द्वारा समाज के विभिन्न पहलू को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर वेब सीरीज भी बनाई जाएगी और उम्मीद की जा रही है,कि यह वेब सीरीज भी उन यूट्यूब शॉर्ट फिल्म्स की तरह लोगों के दिलों पर राज करेंगी।