• September 19, 2024

*योगी सरकार कराने जा रही है अस्पतालों की सेफ्टी ऑडिट मगर नोएडा का नवनिर्मित जिला अस्पताल की बिल्डिंग असुरक्षित।*

 *योगी सरकार कराने जा रही है अस्पतालों की सेफ्टी ऑडिट मगर नोएडा का नवनिर्मित जिला अस्पताल की बिल्डिंग असुरक्षित।*

नोएडा

*योगी सरकार कराने जा रही है अस्पतालों की सेफ्टी ऑडिट मगर नोएडा का नवनिर्मित जिला अस्पताल की बिल्डिंग असुरक्षित।*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

लखनऊ/नोएडा: लखनऊ की घटना के बाद प्रदेश की सरकार जागी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एसजीपीजीआई की ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में आग लगने की घटना पर दुःख जताया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है वहीं उन्होंने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए कहा है। उधर, घटना के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के हर अस्पताल का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं अगर हम प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर गौतमबुद्धनगर की बात करें तो स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक हाईटेक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 519 करोड का बजट का प्रस्ताव पास किया था और नए जिला अस्पताल का रास्ता साफ किया था ताकि शहर वासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत व बेहतर किया जा सके ताकि शहर वासियों को भी उच्च कोटि का चिकित्सा उपचार मिल सके और इसके निर्माण की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने नवींन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( New Okhla Development Authority.) द्वारा किया गया था, इसी वर्ष नोएडा प्राधिकरण ने नवनिर्मित जिला अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण रूप हस्तांतरित किया था मगर हस्तांतरित के कुछ दिन बाद ही दिनांक 04/07/2023 की रात को जिला अस्पताल की दूसरे तल की सीलिंग फॉल भरभरा कर गिर गई थी मगर गनीमत यह रही कि घटना के दौरान अस्पताल में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। सुरक्षा मानकों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग गिरता दिखाई दिया तो जिला अस्पताल की सीएमएस रेणु अग्रवाल ने कहा था कि यह अस्पताल नोएडा ऑथोरिटी ने ही बनवाया था. ऑथोरिटी ने ही निर्माण कराकर हैंड ओवर किया था. हम चिट्ठी लिखकर ऑथोरिटी को इसकी जानकारी देंगे.दूसरे मंजिल पर सीलिंग गिरी है उसको ठीक कराया जाएगा यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था मगर अब प्रदेश सरकार खुद ही प्रदेश के सभी अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट कराने जा रही अब इस उम्मीद जगी है कि नोएडा के जिला अस्पताल की भी गहनता से सुरक्षा ऑडिट कराई जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर प्रदेश सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी।

 

*उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में हुई घटना को लेकर क्या कुछ कहा?*

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मेडिकल कॉलेजों, सभी सरकारी अस्पतालों व ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.