लखनऊ-नोएडा और वाराणसी में आंधी के साथ तेज बारिश
गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर भरा पानी, कई गाड़ियां जाम में फंसीयूपी में बारिश का सिलसिला सोमवार के दिन भी जारी है। लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी, नोएडा और मथुरा में दोपहर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। वाराणसी, मथुरा और मुरादाबाद में अभी भी रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है।
वहीं गाजियाबाद में तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और इससे सटे नेशनल हाईवे-9 समेत तमाम स्थानों पर अभी पानी सड़कों पर जमा है। लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।
75 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सभी 75 जिलों में अलर्ट जारी किया है। यही नहीं, ओले भी गिर सकते हैं। इसके अलावा अगले 5 दिन यानी 5 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रविवार की बात करें, तो 16 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा चित्रकूट में 24.5 मिमी. दर्ज की गई।
26.8 °C के साथ कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। मुरादाबाद में रातभर से बारिश हो रही है। सीएम योगी की जनसभा से पहले कार्यक्रम स्थल पर जलभराव की स्थिति बन गई है।