लगातार बढ़ रही AC फटने की घटनाओं से लोगों को सताने लगा है डर। लोग बोले ऊपर से आग बरस रही है और नीचे आग तांडव कर रही है.
नोएडा
लगातार बढ़ रही AC फटने की घटनाओं से लोगों को सताने लगा है डर। लोग बोले ऊपर से आग बरस रही है और नीचे आग तांडव कर रही है.
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलों को और अधिक बड़ा दिया है क्योंकि सूर्य की तपिश से लगातार आग निकल रही है साथ ही साथ आम लोगों की भी मुश्किल बढ़ दी है वहीं दूसरी तरफ संसाधन भी अब जवाब देने लगे हैं और इस बात की तस्दीक खुद होने वाली घटनाएं कर रही है अगर हम नोएडा की बात करें तो कल यानी ब्रहस्पतिवार को नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में एसी के आउटडोर यूनिट के कंप्रेसर फटने से भीषण आग लग गई थी वहीं दूसरी
मामला ग्रेनो वेस्ट स्थित एक्जोटिका ड्रीमविले सोसाइटी का है जहां सोसाइटी के क्लब हाउस में लगे एसी के आउटडोर यूनिट का कंप्रेसर फट गया। कंप्रेसर फटने में जोरदार धमाके की आवाज हुई। आउटडोर यूनिट के परखच्चे उड़ गए थे और गनीमत तो यह रही कि आग नहीं लगी साथ ही कोई भी व्यक्ति एसी का कंप्रेसर की चपेट में नहीं आया नहीं आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंप्रेसर कुछ हिस्सा शीशा तोड़ते हुए एक घर के अन्दर पहुंच गया गनीमत तो यह रही कि किसी को जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ इसी के साथ तीसरी घटना मेरठ की लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की है जहां सुबह AC फटने से गायनी विभाग की ओटी में लग गई और लाखों रुपए के उपकरण जलकर खाक हो गए।
*AC फटने की घटनाओं आखिर लगातार क्यों हो रही है-?*
AC फटने के विभिन्न कारण हो सकते हैं जिनमें कुछ प्रकार है
1. शॉर्ट सर्किट है बड़ी समस्या गर्मी के महीने में ज्यादातर घरों में बड़ी संख्या में एसी, पंखे, कूलर समेत तरह-तरह के बिजली से चलने वाले उपकरण प्रयोग किए जाते हैं। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटना में बड़ा हाथ शॉर्ट सर्किट का होता है। गर्मी में तापमान काफी ज्यादा होता है इस कारण इलेक्ट्रिक उपकरण भी काफी गर्म हो जाते हैं। इस कारण इन उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की आशंका भी काफी बढ़ जाती है। 2. ओवरलोडिंग गर्मी के महीने में भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग के कारण ओवरलोडिंग हो जाती है जो कि बड़ी आग का कारण बनती है। ओवरलोडिंग के कारण बिजली की वायरिंग भी जल जाती है.3 इसके अलावा गर्मी के कारण तार भी टूटने का खतरा रहता है ऐसे में कोई एक चिंगारी भी बड़ी आग का कारण बन जाती है यही समस्या आग कि घटना का मुख्य कारण बनते है।
*AC फटने की घटनाओं पर अंकुश लगाने का क्या तरीका-?*
जैसे की हम ने आपको ऊपर एक पंक्ति में बताया कि AC फटने की घटनाओं आखिर लगातार क्यों हो रही है इस जुड़े बिन्दुओं पर भी प्रकाश डालने का प्रयास किया है लेकिन इन घटनाओं को रोकने का सबसे सरल उपाय यह है कि कुछ-कुछ घंटे के अंतराल के बीच में AC को बंद करके ठंडा होने के लिए छोड़ दिया जाए तो AC फटने की घटनाओं के ऊपर अंकुश लगाया जा सकता है।