• September 12, 2024

लग्जरी जीवन जीने की चाहत में बने अपराधी* बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग का‌ थाना 49 ने किया खुलासा

 लग्जरी जीवन जीने की चाहत में बने अपराधी* बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग का‌ थाना 49 ने किया खुलासा

नोएडा

*बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग का‌ थाना 49 ने किया खुलासा*

*लग्जरी जीवन जीने की चाहत में बने अपराधी* 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: थाना सेक्टर 49 पुलिस ने अपने शौक को पूरा करने के लिए बंद घरों में चोरी करने वाले तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नोएडा, दिल्ली और राजस्थान में 50 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है और नोएडा जोन एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि चोरों की पहचान सगे भाई विक्रम, मोनू और विशाल निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। चौथे आरोपी की पहचान जीत सिंह निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। इनके पास से 5 एलईडी 3 मोबाइल, 1 सफेद धातु का बिस्किट, 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 1 गले का हार पीली धातु एक जोड़ी टाप्स पीली धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, 7 हाथ की घड़ियां, 4 अवैध और 20 हजार 400 रुपए नगद बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में विक्रम और विशाल पर 2018 में सेक्टर-39 थाना से गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जा चुकी है। अब थाना सेक्टर-49 से भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी और एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि ये तीनों भाई मिलकर नोएडा के सेक्टरों में काफी दिनों से बंद पड़े मकान की रेकी करते थे। इसके बाद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करते थे। फिर सामान को चोर बाजार और जीत सिंह को बेचते थे। इससे जो भी रुपया मिलता था उससे ये गाड़ी और बाहर घूमने जाते थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने अधिकांश वारदात थाना सेक्टर-39 और 49 क्षेत्र में की है। इसके अलावा दिल्ली और राजस्थान में ये गिरोह सक्रिय था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.