• January 18, 2025

लव मैरिज के बाद कारपेंटर ने पत्नी को पढ़ाया, नौकरी की तैयारी कराई… लेखपाल बनते ही पति को छोड़ गई झांसी की रिचा

 लव मैरिज के बाद कारपेंटर ने पत्नी को पढ़ाया, नौकरी की तैयारी कराई… लेखपाल बनते ही पति को छोड़ गई झांसी की रिचा

झांसी

लव मैरिज के बाद कारपेंटर ने पत्नी को पढ़ाया, नौकरी की तैयारी कराई… लेखपाल बनते ही पति को छोड़ गई झांसी की रिचा


रिपोर्ट :- सत्यम कुमार श्रीवास्तव

बहुचर्चित पीसीएस ज्योति मौर्या मामला अभी तक लोग पूरी तरह से भुला भी नहीं पाए थे कि ठीक वैसा ही मामला झांसी में भी सामने आया है. यहां एक युवक अपनी पत्नी के लिए दर-दर भटक रहा है. पति की मानें तो उसने लव मैरिज की थी और पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने मेहनत मजदूरी की, लेकिन जब वह लेखपाल बन गई तो उसे छोड़कर चली गई. पत्नी के लिए वह पुलिस से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा चुका है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. जब बुधवार को पत्नी को लेखपाल के पद के लिए नियुक्ति पत्र मिल रहा था तो उसे खोजने के लिए वह गया हुआ था, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं जब इस बारे में लड़की से फोन पर बात की गई तो उसने कैमरे के सामने आने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.