• September 12, 2024

विख्यात कालेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा! 

 विख्यात कालेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा! 

नोएडा

विख्यात कालेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा! 


रिपोर्ट :-  योगेश राणा

नोएडा: शिक्षा के क्षेत्र में उभरता गौतमबुद्धनगर ठगों के निशाने पर,यू तो धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने अलग अलग तरीकों से लोगों के साथ ठगी करने के कारनामों को अंजाम दिया है,लेकिन इस बार ठगों ने ठगी करने के पूराने पैटर्न में बदलाव करते‌ हुए‌ अपना शिकार को बदल लिया है।अब इन्होंने आम नागरिकों को छोड़ भोले भाले युवा पीढ़ी को अपनी ठगी का शिकार बनाया है,कहते हैं कि बच्चे मन के सच्चे‌ होते हैं, इस लिए इस बार बच्चों को ठगों ने अपनी ठगी का शिकार बनाया है‌ और इस बात की गवाही नोएडा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई दे रही है। क्योंकि कोतवाली-113 की पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-62 की एक कंपनी में से ठगों के गैंग को पकड़ा है, जो भोले भाले बच्चों को आधे रूपयों में देश व विदेश की विश्व विख्यात विश्वविद्यालय में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा चला रहे थे।

 

 

आखिर किस तरह से करते थे बच्चों से ठगी-?

 

 

इस ठगी कि विस्तृत जानकारी देते हुए मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर 62 में छापेमारी की। यहां पर कुछ लोग एक कार्यालय चला रहे थे। जहां से छात्र-छात्राओं को देश-विदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी की गई जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से राहुल कुमार पुत्र योगेंद्र निवासी जनपद पटना बिहार, अनूप कुमार पुत्र सत्येंद्र निवासी अजनारा ली गार्डन सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट (दोनों मलिक) तथा वहां काम करने वाले दयानंद पांडे उर्फ मोहित, सचिन सिंह पुत्र रामकेश, विदुषी लोहिया पुत्री चंद्रगुप्त लोहिया, निकिता उपाध्याय पुत्री संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी का एक मलिक सोनू मौके से फरार है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से भारत और विदेशों में स्थित नामी मेडिकल कॉलेजो में छात्र-छात्राओं का दाखिला कराने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे। ये लोग प्रत्येक छात्र का दाखिला कराने के नाम पर 5 से 10 लाख रुपए तक उनसे ले लेते थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से 5 करोड़ से ज्यादा के भरे हुए चेक जो कि इन्होंने विभिन्न छात्र-छात्राओं के परिजनों से हासिल किया था, 3 लाख 90 हजार की नगदी और अन्य दस्तावेज बरामद हुआ हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने सैकड़ो छात्र-छात्राओं से ठगी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इसे गहनता से पूछताछ कर रही है शीघ्र अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी होगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.