• October 14, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस पर चेयरमैन इमराना बेगम ने किया वृक्षारोपण     

 विश्व पर्यावरण दिवस पर चेयरमैन इमराना बेगम ने किया वृक्षारोपण     

बरेली

विश्व पर्यावरण दिवस पर चेयरमैन इमराना बेगम ने किया वृक्षारोपण       

रिपोर्ट :- इरफ़ान हुसैन

 

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज विश्व पर्यावरण दिवस एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष में फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने सभी सभासदों के साथ मिलकर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिंदाबाद के नारे लगाए। उसके बाद विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर पंचायत चेयरमैन इमरान बेगम और सभी सभासदों ने कस्बे में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कर कस्बे को ग्रीन हराभरा रखने की शपथ ली। उसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने जानकी देवी इंटर कॉलेज में जाकर वृक्षारोपण किया। उसके बाद नगर पंचायत के सामने ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। इस मौके पर (ई.ओ) अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, वरिष्ठ लिपिक श्रीमती बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा, एवं सभासद कृपाल सिंह, कुमारी गीता, सतीश चंद, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, तस्लीम उर्फ टिंकू, अवोध कुमार सिंह, नसरीन, प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर मोइन उद्दीन, वसीम अहमद, शबीना वी, सोनतारा, शराफत हुसैन, नसरीन, वशीर अहमद सभासद के अलावा कस्बे प्रमुख समाज सेवी हरुन चौधरी, नईम अहमद उर्फ बिट्टी, महेंद्र पाल शर्मा, ओमकार सागर आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

 

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.