• September 19, 2024

विश्व हिंदू परिषद हनुमान जन्मोत्सव की रैली की तैयारी में जूटा! 

 विश्व हिंदू परिषद हनुमान जन्मोत्सव की रैली की तैयारी में जूटा! 

नोएडा

विश्व हिंदू परिषद हनुमान जन्मोत्सव की रैली की तैयारी में जूटा! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा :विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी 28 अप्रैल 2024 दिन रविवार को अखिल ब्रह्मांडनायक,कौशलाधीश अयोध्या के राजा श्री रामचंद्र के परम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर हनुमान जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 51 हजार हनुमान भक्तों सम्मिलित होने का आवाहन किया गया है। शोभा यात्रा 28 अप्रैल 2024 को प्रातः 10:00 बजे मान्यवर कांशीराम रामजी अंबेडकर आवास परिसर सेक्टर 45 निकट बजरंग चौराहा व आम्रपाली सफायर से प्रारंभ होगी और सेक्टर 37 बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन, नयाबास गांव, हरौला गांव, सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन, सेक्टर 8-9 की बांस बल्ली मार्केट, सवानी फर्नीचर चौराहा, मेट्रो हॉस्पिटल चौराहा,से सेक्टर 12-22 चौराहा होती हुई सेक्टर 33 इस्कॉन मंदिर के पीछे संपन्न होगी जिसमे यात्रा प्रमुख विभाग संयोजक बजरंग दल ललित भारद्वाज जी सह यात्रा प्रमुख महानगर संयोजक बजरंग दल सुमित जी अध्यक्ष छाया सिंह जी विश्व हिंदू परिषद मंत्री दिनेश महावर, उपाध्यक्ष सतवीर जी , कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी जी धर्म प्रसार प्रमुख राजीव जी , सह धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र जी, प्रचार प्रमुख राहुल दुबे जी

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.