• November 14, 2024

वोटो के लालच में सनातन धर्म को बदनाम और समाप्त करने की साजिश :- संजय रावत

 वोटो के लालच में सनातन धर्म को बदनाम और समाप्त करने की साजिश :- संजय रावत

वोटो के लालच में सनातन धर्म को बदनाम और समाप्त करने की साजिश

संजय रावत

महानगर मंत्री संजय रावत ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने की नीयत से विपक्ष का घमंडीया गठबंधन लोगों को भ्रम जाल में फंसा कर सीधे साधे लोगों के वोटो को हाथिया कर सत्ता प्राप्त करके सनातन धर्म को समाप्त करने की सोच रखता है यह सोच सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए बहुत बडा खतरा है

भाजपा नेता संजय रावत ने कहा है कि एमके स्टालिन जो एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं उनके पुत्र के द्वारा जो उसे सरकार में मंत्री हैं के द्वारा सनातन धर्म के उन्मूलन के संबंध में दिया गया बयान की जितनी कड़ी आलोचना की जाए उतनी ही कम है सभी विपक्षी दलों की इस पर क्या राय है,उन सबको अपना मत स्पष्ट करना चाहिए,इस तरह के लोग घमंडियां गठबंधन में है,देश की सम्मानित जनता को वोट देते समय भी यह बयान जहन में रखना चाहिए,देश के 85% जनसंख्या सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले लोग के लिए यह एक बड़ा आघात है एक तरफ जहां हमारे मां ने प्रधानमंत्री एक पृथ्वी एक परिवार और एक फ्यूचर की बात करते हैं वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करते हैं और दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन वाले दूसरों के धर्म की आलोचना करते उन्हें समाप्त करने की बात करते हैं

भाजपा नेता संजय रावत ने कहा है कि सनातन धर्म के बारे मे अभद्र टिप्पणी और उसे समाप्त करने के बारे में दिए गए बयान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.