• September 19, 2024

शहर बसा कर गांव के अस्तित्व को भूल गए नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी।

 शहर बसा कर गांव के अस्तित्व को भूल गए नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी।

नोएडा

शहर बसा कर गांव के अस्तित्व को भूल गए नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी।

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों पर गांव की अपेक्षा करने का लगा आरोप। अक्सर नोएडा प्राधिकरण पर गांव की उपेक्षा करने का आरोप लगता आया है। जहां नोएडा के सर्फाबाद गांव की एक संस्था युवा टीम सर्फाबाद के अध्यक्ष सोनू यादव ने प्राधिकरण पर गांव की अपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शहर की मुख्य सड़कों पर लगे हुए दिशा सूचक बोर्ड पर गांवों के नाम को स्थान न दिया जाना ग्रामीण परिवेश का अपमान करने के समान है और सवाल खड़े करते हुए कहा कि गांव को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मानसिकता बिल्कुल भी नहीं बदलीं है, इसी को देखकर पता चलता है कि गांव और गरीब प्राधिकरण की प्राथमिकताओं में शामिल नहीं है इस लिए तो प्राधिकरण बार बार गांवों की अपेक्षा करता आया है। जबकि इस शहर का अस्तित्व गांवों की नींव पर रखा गया है और प्राधिकरण शादी भूल गया है कि जहां आज प्राधिकरण का दफ्तर है कभी हमारे वहां खेत हुआ करते थे और प्राधिकरण के इस काम से हमारी भावनाएं आहत हुई है। आगे उन्होंने कहा कि यह शहर भी पहले कभी गांव हुआ करता था और इस शहर को बसाने में हमारे पूर्वजों का खून पसीना लगा हुआ है और हम हमारे पूर्वजों का अपमान किसी भी दशा में नहीं सहेंगे।

 

 

वही इस मामले को लेकर प्राधिकरण का क्या कुछ कहना है-?

 

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कहना है कि हमने गांवों को दर्शाने के लिए छोटे बोर्ड बड़े बोर्ड के साथ लगाये हुए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.