• September 12, 2024

*शातिर चोरों के साथ‌ कोतवाली-39 पुलिस की मुठभेड़*

 *शातिर चोरों के साथ‌ कोतवाली-39 पुलिस की मुठभेड़*

नोएडा

*शातिर चोरों के साथ‌ कोतवाली-39 पुलिस की मुठभेड़*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: शुक्रवार की देर शाम कोतवाली-39 पुलिस और फ्लैटो में चोरी करने वाले गैंग के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार ,दो फरार। आपको बता दें कि

बीते 1 सप्ताह में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिसमें पहली घटना नोएडा के सेक्टर 40 की है और दूसरी घटना नोएडा सेक्टर 105 की है इस मामले में पुरी जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त शक्तिमान अवस्थी ने बताया कि दिनांक 8/12/2023 को कोतवाली 39 पुलिस द्वारा सेक्टर-105 के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक ऑटो को रोकने का इशारा किया तो ऑटो चालक द्वारा ऑटो को ना रोकते हुए पुलिस टीम पर फॉयरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिसपर जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा एक बदमाश आमिर पुत्र जीशान निवासी मैदान गढ़ी, लावण्या टी पॉइंट, छतरपुर, दिल्ली को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार कर घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है, वहीं गिरफ्तार बदमाश के तीन साथी 1.ताहिर पुत्र लंबरी निवासी मैदान गढ़ी, लावण्या टी पॉइंट, छतरपुर, दिल्ली 2-कल्लू पुत्र छोटेलाल 3-दानवीर पुत्र बिहारी लाल मौके से फरार हो गय था जिनमें से ताहिर कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दो लोगों की कल्लू तथा दानवीर की तलाश की जा रही है। पुलिस को पकड़े गए चारों से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस व 01 अवैध चाकू तथा घटना के वक्त इस्तेमाल होने वाला ऑटो तथा घरो से चोरी किया गया कीमती सामान व नगदी बरामद हुई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.