शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रैली, सेंसेक्स 467 अंक उछलकर 63 हजार के करीब पहुंचा, रिलायंस, अडाणी ग्रुप के स्टॉक चढ़े
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रैली देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 455.83 अंक चढ़कर 62,957.52 अंक पर पहुंच गया है। वहीं एनएसई निफ्टी 134.05 अंक की मजबूती के साथ 18,633.40 अंक पर पहुंच गया है। भारतीय बाजार में यह शानदार तेजी वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों के बाद आया है। बाजार में तेजी लाने में बैंकिंग स्टॉक्स की अच्छी भूमिका है। इसके चलते बैंक निफ्टी 342.95 अंक चढ़कर 44,351.50 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में तेजी आने में रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप के शेयरों का भी बड़ा रोल है। इनके शेयर में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।