• October 14, 2024

सड़क हादसे में गई युवक की जान, परिजनों सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

 सड़क हादसे में गई युवक की जान, परिजनों सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

नोएडा

सड़क हादसे में गई युवक की जान, परिजनों सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा


रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा।नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी।इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने छात्र के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया।परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आज सुबह को मोहियापुर गांव में स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अमन (15 वर्ष) मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल मे पढ़ने के लिए जा रहे था। सेक्टर 167 के पास एक स्विफ्ट कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया।इस घटना में अमन की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने कार चालक प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई है कि कार चालक ने छात्र के बाइक में टक्कर मारी है।घटना के समय छात्र के साथ कुछ और बच्चे भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।वहीं इस घटना से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।परिजनों ने आरोप लगाया कि स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने जानबूझकर बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी और उसके बाद उन्हें घसीटते हुए फरार हो गया।पुलिस ने इस मामले में परिजनों से शिकायत प्राप्त कर ली है और सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।अपर उपायुक्त ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.