सपा और बसपा के दिग्गज अपने ही क्षेत्र में हुए चित, आंकड़े दे रहे गवाही
सपा और बसपा के दिग्गज अपने ही क्षेत्र में चित हो गए। सपा के राष्ट्रीय सचिव आकिल मुर्तजा, पूर्व मंत्री अब्बास, राष्ट्रीय महासचिव नीरज पाल अपने बूथ से भी सपा को नहीं जिता सके। इनके बूथों पर सपा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी आगे रहे।
पूर्व मंत्री शकील भारती और अयूब अंसारी के वार्ड से भी सपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। बसपा के महापौर प्रत्याशी हशमत अपने वार्ड से मात्र 923 वोट ही ले पाए। बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर प्रशांत गौतम, सतपाल पेपला, जिलाध्यक्ष मोहित आनंद भी मतदाताओं पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे।