• October 14, 2024

सपा के पूर्व विधायक और उनके भाई पर धोखाधड़ी का मुकदमा, नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप

 सपा के पूर्व विधायक और उनके भाई पर धोखाधड़ी का मुकदमा, नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप

बहराइच के पयागपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई सपा से पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी बालेंद्र श्रीवास्तव पर 420 का मुकदमा दर्ज हुआ है। सपा विधायक के खिलाफ एक सप्ताह में पयागपुर में यह तीसरा केस दर्ज हुआ है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर के मजरा बहलीमपुर निवासी बृजेश कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व उनके भाई पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बृजेश का आरोप है की पूर्व सपा विधायक के पास वह उनके बाबू लाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बाबू की नौकरी के लिए गया था। जहां उससे पूर्व विधायक ने 5 लाख रुपए की मांग की।

मामले पर तत्काल असमर्थता जताते हुए उसने 50 हजार रुपए दिए। उस समय पूर्व विधायक के भाई बालेंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद थे लेकिन बाद में पता चला की इंस्टीट्यूट को सरकार ने अभी मान्यता ही नही दी है। जिसके बाद जब वह पैसा मांगने गया तो पूर्व विधायक ने जानमाल की धमकी देते हुए भगा दिया। थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया की पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई बालेंद्र पर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.